उत्तराखंड में लगातार बिगड़ते मौसम के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से जनपद चमोली में 7 अगस्त 2025 को गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज से अत्यंत तेज वर्षा की आशंका व्यक्त की गई है। यह चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा 6 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे जारी की गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने एहतियातन निर्णय लेते हुए जनपद चमोली में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 7 अगस्त 2025 (बुधवार) को अवकाश घोषित किया है।
हालांकि, जिन विद्यालयों में परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, वहां परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, चमोली एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास), चमोली को आदेशित किया गया है कि वे जनपद अंतर्गत सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में उक्त आदेश का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराएं।