उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून मौसम

बारिश ने थमाया वक्त… बंद हाईवे ने बढ़ाई मुश्किलें, मौसम बना बा‌धक

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उत्तरकाशी जनपद में मूसलाधार बारिश से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों पर भूस्खलन और भूधंसाव के कारण पूरी तरह बाधित हो गए हैं। इससे आम नागरिकों और श्रद्धालुओं को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास पहाड़ी से लगातार मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। बीआरओ को रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण हाईवे खोलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के सौदागर पर बड़ी चोट... हल्द्वानी में पकड़ा शराब का जखीरा, ऐसे हत्थे चढ़ा तस्कर

उधर, यमुनोत्री हाईवे की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। स्याना चट्टी, कुपड़ा खड्ड और अन्य स्थानों पर भारी भूस्खलन और सड़क धंसने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। यमुना घाटी के ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एनएच विभाग से हाईवे को जल्द बहाल करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग का अलर्ट... बारिश-गर्जन और बर्फबारी का खतरा! रहें सतर्क

एनएच के अधिशासी अभियंता मनोज रावत ने बताया कि लगातार हो रहे भूस्खलन और चट्टानों से गिरते मलबे के कारण राहत कार्यों में बार-बार बाधा आ रही है, लेकिन टीम लगातार प्रयासरत है।

इसी बीच, स्याना चट्टी क्षेत्र में यमुना नदी पर बन रही झील एक नई चुनौती बनकर सामने आई है। कुपड़ा खड्ड और अन्य धाराओं से आ रहे भारी मलबे और बोल्डर के कारण नदी का तल ऊंचा हो रहा है, जिससे जल निकासी बाधित हो गई है। सिंचाई विभाग के ईई पन्नी लाल ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और मलबा हटाने के लिए मौके पर मशीनें भेजी गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तावदार मूंछें, बेफिक्र अंदाज़... गैंगस्टर की वायरल फोटो पर बड़ा एक्शन, ASI सस्पेंड!
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में