उत्तराखंड में मौसम का कहर लगातार बरपा हुआ है और आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस अवधि में कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है, जिससे भूस्खलन, बाढ़ जैसे आपदाओं का खतरा बना हुआ है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून की ओर से आगामी 29 अगस्त 2025 से 4 सितंबर 2025 तक राज्य के कई जनपदों में सामान्य से अधिक बारिश के साथ गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने शनिवार 29 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि बारिश की संभावना को देखते हुए जनपद के सभी विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनहित में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और आपदा प्रबंधन टीमों के साथ सहयोग करने की अपील की गई है।