उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चमोली जिले के नंदप्रयाग क्षेत्र में बादल फटने की खबर है। चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम मौके पर पहुंच चुकी है और हालात पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन नदियों और गधेरों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। चमोली जिले के थराली में भी कल भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ था। रामलीला मैदान के पास एक गदेरा उफान पर आ गया, जिससे पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़कों पर आ गिरा। इस मलबे में दो वाहन दब गए थे। इसके अलावा, नेशनल हाईवे भी अवरुद्ध हो गया था, जिसे बाद में बीआरओ की टीम ने खोल दिया।
इधर रुद्रप्रयाग जिले में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है। केदारघाटी में बरसाती नदियां और गदेरे उफान पर आ गए हैं, जिससे कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। केदारनाथ हाईवे भी बारिश और मलबा गिरने के कारण बंद हो गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे पहाड़ी इलाकों की यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें और प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें।