उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने आने वाले घंटों में और तेज बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए चमोली और चंपावत जिलों में एहतियातन कदम उठाए गए हैं। दोनों जिलों के जिलाधिकारियों ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्यों के बिना घर से बाहर न निकलें और मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।