उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने 28 अगस्त (गुरुवार) को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए राज्य प्रशासन सतर्क हो गया है और आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में राज्य के पर्वतीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदियों-नालों में जल स्तर बढ़ने की संभावना जताई गई है।
अलर्ट को ध्यान में रखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 28 अगस्त को चमोली जनपद के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें और मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही, आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा