उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून मौसम हिल दर्पण

उत्तराखंड में बारिश से तबाही…तूफान ने बरपाया कहर, घरों की उड़ी छतें, कई वाहन बहे

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून से पहले ही बारिश कहर बरपाने लगी है। बारिश के बीच कई इलाकों में नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच बीती रात रुद्रप्रयाग जिले में तेज मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान से भारी तबाही मच गई। प्राकृतिक आपदा के चलते गदेरे उफान पर आ गए, कई भवनों और गौशालाओं की छतें उड़ गईं, और दर्जनों दोपहिया वाहन मलबे में दब गए या बहकर नदी तक पहुंच गए।

जिले के अगस्त्यमुनि कस्बे के विजयनगर क्षेत्र में देर रात हुई बारिश से गदेरा अचानक उफान पर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग दो बजे बारिश तेज हो गई और देखते ही देखते गदेरे का जलस्तर इतना बढ़ गया कि किनारे खड़े एक दर्जन से अधिक स्कूटी और बाइक इसकी चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल...शासन ने इस अधिकारी का किया तबादला

सुबह स्थानीय निवासी धर्मेंद्र रावत, विपिन नेगी, हेमंत फर्स्वाण और रोहिणी ने बहकर गदेरे में फंसे वाहनों को बाहर निकालने का प्रयास किया। अब तक छह वाहन बरामद कर लिए गए हैं जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... यहां जंगल में मिला महिला का अधजला शव, फैली सनसनी

भरदार पट्टी के दरमोला गांव में तेज आंधी-तूफान के कारण कई मकानों और गौशालाओं की छतें उड़ गईं। इससे ग्रामीणों के सामने मवेशियों को सुरक्षित रखने की चुनौती खड़ी हो गई है। तरवाड़ी निवासी कनकपाल सिंह की गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और नुकसान का विस्तृत आकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि बारिश के दौरान गदेरे और नालों के पास वाहन न खड़े करें, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हत्या से फैली सनसनी... गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका

प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं। वहीं, स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि स्थिति को जल्द सामान्य किया जा सके।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में