उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे ट्रेन नैनीताल हल्द्वानी

रेल यात्री दें ध्यान- टनकपुर से इस स्टेशन के लिए चलेगी ट्रेन, हफ्ते में लगेंगे इतने फेरे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड के टनकपुर रेलवे स्टेशन से जयपुर के लिए एक और ट्रेन संचालन का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। करीब डेढ़ साल से चल रहा खातीपुरा स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन बनाने का काम पूरा हो गया।

जयपुर शहर में गांधीनगर, जगतपुरा, दुर्गापुरा, सांगानेर, ढेहर का बालाजी जैसी कई उपनगरीय स्टेशन हैं, लेकिन खातीपुरा पहला टर्मिनल स्टेशन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे से तीन दिन तक ट्रेन का संचालन सप्ताह में किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, ने ट्रेन की घोषणा करते हुए कहा कि 05097/05098 टनकपुर-खातीपुरा-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी टनकपुर से 08 से 24 जनवरी, 2024 तक दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा खातीपुरा से 09 से 25 जनवरी, 2024 तक दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को 08 फेरों के लिये चलायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं.....सेना भर्ती में उग्र हुए युवा, गेट तोड़ने से मची भगदड़, दो गंभीर

05097 टनकपुर-खातीपुरा त्रैसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 08 से 24 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं. 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैंट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, खैरथल से 07.32 बजे, अलवर से 07.55 बजे, राजगढ़ से 08.26 बजे, बांदीकुई से 09.02 बजे तथा दौसा से 09.26 बजे छूटकर खातीपुरा 10.20 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड.....इस विभाग में बड़े स्तर पर अफसरों के बदले कार्यक्षेत्र

वापसी यात्रा में 05098 खातीपुरा-टनकपुर विषेष गाड़ी 09 से 25 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को खातीपुरा से 18.30 बजे प्रस्थान कर दौसा से 19.02 बजे, बांदीकुई से 19.26 बजे, राजगढ़ से 19.48 बजे, अलवर से 20.20 बजे, खैरथल से 20.42 बजे, रेवाडी से 21.50 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैंट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली जं. से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं. 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर से 09.35 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर./डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  LKG की छात्रा से गंदी हरकत..... मां को बताई वैन ड्राइवर की करतूत, ऐसे सिखाया सबक
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में