लोकसभा के अंदर और बाहर राहुल गांधी के बयान पर हंगामा मच गया। सदन के भीतर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सवाल खड़े किए तो सदन के बाहर भी भाजपा नेताओं ने राहुल के बयान पर कड़ा विरोध दर्ज किया।
18वीं लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान सोमवार (1 जुलाई) को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शिवजी की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि शिवजी अहिंसा की बात करते हैं और उनका त्रिशूल जमीन में गड़ा है।
उन्होंने बीजेपी सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद को हिंदू कहते हैं, लेकिन हिंसा की बात करते हैं। इस पर पीएम मोदी ने तुरंत टोकते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गलत है। इस पर राहुल ने जवाब दिया कि बीजेपी और आरएसएस ही पूरा हिंदू समाज नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह विषय बहुत गंभीर विषय है कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आपको, बीजेपी को। नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं है, बीजेपी या आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। इसके साथ ही पूरा सदन शोर गुल में डूब गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद सदन में शोर मचाने लगे।