उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

सवालों की होगी बौछार…. हाईटेक गैरसैंण में पहली बार पूरी तरह डिजिटल सत्र!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में  विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार 19 अगस्त से शुरू होने जा रहे सत्र सत्र के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। सत्र पूर्व प्रस्तावित अनुसार ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आयोजित होगा।

सत्र के लिए अब तक 32 विधायकों की ओर से कुल 547 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिन्हें सत्र के दौरान सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार का कहना है कि हर सवाल का जवाब पारदर्शिता के साथ दिया जाएगा और राज्यहित से जुड़े विषयों पर सकारात्मक चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान उत्तराखंड!... अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हाल ही में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी तैयारी, स्वास्थ्य सेवाएं और बुनियादी सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस बार का सत्र NEVA (National eVidhan Application) के तहत डिजिटल रूप से संचालित होगा। इसके लिए ITDA को आवश्यक तकनीकी तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं।
सत्र के दौरान हाई-स्पीड इंटरनेट और Wi-Fi सुविधा पूरे परिसर में उपलब्ध कराई जाएगी। संचार कंपनियों की सहायता से नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस हो या कोई और... मार देंगे!" — मां-बेटी का हिंसक रूप कैमरे में कैद

विधानसभा परिसर में बिना अनुमति कोई वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा।

मंत्रियों और विधायकों की सिफारिश पर अधिकतम दो-दो आगंतुकों को ही प्रवेश पत्र दिया जाएगा।

पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  'मुख्यमंत्री को दी गाली!'... कांग्रेस नेताओं पर भड़की भाजपा, वीडियो वायरल, FIR की मांग

साथ ही, बिजली, पानी और चिकित्सा सेवाएं सत्र के दौरान सुचारु रखने के लिए संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “सरकार सत्र के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारी प्राथमिकता पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित के मुद्दों पर ठोस चर्चा है।” उन्होंने विश्वास जताया कि मानसून सत्र राज्य के विकास और जनकल्याण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साबित होगा।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में