हैरान कर देने वाले एक मामले में महिला ने डिप्टी कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का दावा किया है। महिला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र की निवासी है और उसने इस मामले में राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा से शिकायत की है। हालांकि, अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन एसपी ने मामले की जांच के लिए सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह को आदेश दिए हैं।
महिला के अनुसार, भोपाल कलेक्टर कार्यालय में तैनात डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने 2022 में पचोर में तहसीलदार के रूप में तैनाती के दौरान उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने यह भी दावा किया कि डिप्टी कलेक्टर ने उसे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों और दिल्ली में सरकारी आवासों और वीआईपी गेस्टहाउस में घुमाया।
महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने इस मामले की शिकायत थाने में की, तो उसकी सुनवाई नहीं की गई, जिसके बाद उसने महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग से मदद ली। इसके बाद एसपी आदित्य मिश्रा से शिकायत की, और उन्होंने जांच के आदेश दिए।
एसडीओपी अरविंद सिंह ने कहा कि फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।