उत्तराखण्ड कुमाऊं पिथौरागढ़ राजनीति

पूरा नहीं कर पाए वायदा……जिला पंचायत सदस्य ने मांगी सार्वजनिक माफी

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। अक्सर आपने देखा होगा कि नेता अपनी बात पर अड़े रहते हैं। वादा करके भूल जाते है। फिर बहानेबाजी करते है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपना वायदा पूरा नहीं कर पाने पर सार्वजनिक रूप से धारचूला के ग्राम पंचायत जयकेट की जनता से माफी मांग कर राजनीति में सुचिता एक नया अध्याय शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जनता केवल चुनाव के समय ही भगवान नहीं है। इसलिए लोक सभा चुनाव के समय जनता से माफी मांग रहे है, लेकिन किसी के लिए भी वोट मांगने के लिए जयकोट  नहीं जा रहे है।इसलिए माफ़ी के अर्थ को वोट से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। बल्कि राजनीति में सुचिता की परंपरा से जोड़कर देखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इन आईएएस अधिकारियों को मिली अहम जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव 2022 में किए गए वायदे को पूरा नहीं कर पाने के कारण आज जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने धारचूला के ग्राम पंचायत जयकोट की जनता से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद  स्वयं जयकोट जाकर दो हाथ जोड़कर आम जनता से क्षमा याचना की रस्म निभायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जयकोट की समस्याओं को लेकर अब जनता की ताकत पर भरोसा करते हुए संघर्ष किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  शासन का बड़ा एक्शन....जिला आबकारी अधिकारी पर गिरी गाज

जिला पंचायत सदस्य  ने बताया कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा ग्राम पंचायत जयकोट में अलग-अलग स्थान पर तीन बैठक आयोजित की गई थी।  इन बैठकों में आम जनता के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को रखा गया था। विधानसभा चुनाव होने के 2 वर्ष बाद भी इन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए कोई उचित प्रयास नहीं किया गया, इसलिए वे किसी को भी दोषी ठहरने से पहले स्वयं ग्राम पंचायत जयकोट की महान जनता से सार्वजनिक रुप से माफ़ी मांग रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड... इस बार रिकॉर्ड समय में घोषित होगा रिजल्ट

उन्होंने कहा कि आचार संहिता के समाप्त होने के बाद वह स्वयं गांव जाकर तीनों स्थानों में बैठक कर आम जनता से हाथ जोड़कर अपना वादा पूरा नहीं कर पाने पर माफ़ी मांगेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान के लिए जन आंदोलन किया जाएगा।  इसके लिए इस ग्राम पंचायत में आयोजित बैठक में आम जनता की सहमति से फैसला लिया जाएगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में