नैनीताल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को नैनीताल स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगी। उनके दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
मंदिर समिति ने बताया कि मंगलवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रहेगा।
कैंची धाम मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने कहा कि सुरक्षा कारणों से यह बंदी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु केवल दोपहर 12 बजे के बाद ही दर्शन कर सकेंगे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का पालन करना अनिवार्य है।


