उत्तराखण्ड कुमाऊं खेल हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी… गौलापार में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की तैयारी तेज, खेल मंत्री ने लिया जायजा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित विभिन्न खेल अवस्थापनाओं का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश के खेल परिसरों को इस प्रकार तैयार किया जाए कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए सक्षम हों।

निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री ने सबसे पहले गौलापार स्टेडियम के उस हिस्से का जायजा लिया, जो पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने गौलापार में निर्माणाधीन एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण कर उसकी प्रगति की समीक्षा की और जल्द से जल्द इसे संचालन के लिए तैयार करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट... टोकन सिस्टम और क्यू आर से होता था धंधा, ऐसे फूटा भांडा

खेल मंत्री ने फुटबॉल ग्राउंड, ताइक्वांडो सेंटर, मल्टीपरपज हॉल और स्विमिंग पूल जैसी अन्य खेल अवस्थापनाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश की खेल लिगेसी पॉलिसी पूरी तरह तैयार नहीं हो जाती, तब तक इन सुविधाओं को स्थानीय स्कूली बच्चों के अभ्यास के लिए उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि खेल ढांचे का वास्तविक लाभ तभी मिलेगा जब युवा खिलाड़ी इन संसाधनों का उपयोग कर अपने कौशल को निखारेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लव स्टोरी में कानूनी ट्विस्ट...आधार से बढ़ी उम्मीदें, स्कूल रिकॉर्ड ने पलटा खेल

रेखा आर्या ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के स्टेडियम और अन्य खेल सुविधाओं को इस प्रकार मेंटेन और संचालित किया जाए, जिससे निकट भविष्य में राष्ट्रीय और एशियाई चैम्पियनशिप स्तर के आयोजन किए जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षित यात्रा का लें आनंद... सरोवर नगरी में 24 घंटे सुरक्षा, पुलिस की ये अपील

इसके साथ ही उन्होंने गौलापार में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की तैयारी को भी गति देने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि आगामी 29 अगस्त, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी जानी प्रस्तावित है, और इसके लिए सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में