उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे डवलपमेंट हल्द्वानी

हल्द्वानी में बड़े एक्शन की तैयारी…रेलवे अतिक्रमण पर गरजेगा बुल्डोजर! ये है योजना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी और लालकुआं में रेलवे की जमीन पर वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपना लिया है। इसको लेकर गुरुवार को हल्द्वानी तहसील में जिला प्रशासन, रेलवे और अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेलवे भूमि पर किए गए अतिक्रमण की पहचान कर उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए।

यह कार्रवाई रेलवे द्वारा नैनीताल जिला प्रशासन को भेजे गए पत्र के बाद शुरू की गई है। पत्र में रेलवे ने मांग की थी कि हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में उनकी भूमि पर कब्जा हटाया जाए, जिससे प्रस्तावित परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता सर्वेक्षण...उत्तराखंड का ये शहर अव्वल तो ये फिसड्डी, जानें हल्द्वानी का हाल

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशनों का विस्तारीकरण किया जाना है, लेकिन अतिक्रमण इसकी राह में सबसे बड़ी बाधा बन रहा है। इसी को देखते हुए प्रशासन और रेलवे ने अब अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।

बैठक के बाद एक संयुक्त टीम ने दोनों स्टेशनों के आसपास का स्थलीय निरीक्षण कर अतिक्रमण चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रेलवे, राजस्व, वन विभाग समेत अन्य एजेंसियां मिलकर जमीन की पहचान करेंगी। चिन्हीकरण के बाद अतिक्रमणकारियों को विधिवत नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश बनी आफत... अगले 24 घंटे भारी! पहाड़ों से मलबा गिरने का खतरा

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन अतिक्रमण मामलों पर न्यायालय में सुनवाई चल रही है, उन्हें वर्तमान अभियान से बाहर रखा गया है। वहीं, रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि कुछ क्षेत्रों में पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जेल में हिंसा!...हाईकोर्ट का कड़ा रवैया, डिप्टी जेलर और कांस्टेबल सस्पेंड

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया जनहित और विकास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। किसी भी तरह का विवाद न हो, इसके लिए सभी कार्रवाई शांतिपूर्ण और कानूनी प्रक्रिया के तहत की जाएगी। संयुक्त टीम ने आज से ही अतिक्रमण चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निकट भविष्य में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में