उत्तराखण्ड कुमाऊं खेल हल्द्वानी

राष्ट्रीय खेलों की तैयारी तेज…डीएम ने अफसरों को दिया इतना समय

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। इन खेलों के तहत हल्द्वानी में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को भव्य और सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में हो रहे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हमारे लिए गौरव की बात है और हम सभी को मिलकर इसे सफल बनाना है। उन्होंने इस आयोजन के तहत हो रही तैयारियों को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जनवरी तक सभी खेल मैदानों और स्थलों के निर्माण कार्यों को पूरा कर लिया जाए और प्रत्येक कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सुरक्षा के संबंध में भी विशेष निर्देश दिए और कहा कि सभी कार्यों की तकनीकी जांच पूर्व में की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौतस्कर गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने आगामी 26 दिसंबर को हल्द्वानी से शुरू हो रही मशाल यात्रा के बारे में भी जानकारी दी। इस यात्रा को गौलापार स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई जाएगी, और इसके बाद यह हल्द्वानी शहीद स्मारक और मिनी स्टेडियम तक पैदल यात्रा के रूप में जाएगी। इस यात्रा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और छोलिया दलों की प्रस्तुति भी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  जेब में था आधार कार्ड...दरोगा ने लावारिस भेजा शव, एसपी का कड़ा ऐक्शन

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी खेल स्थलों में पानी की उचित व्यवस्था, सफाई और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, और कार्यक्रम के दौरान सभी मेडिकल सुविधाओं के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। साथ ही, आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए नगर को सजाया जाए और विभिन्न प्रचार सामग्री का उपयोग किया जाए, ताकि देशभर में हल्द्वानी का सकारात्मक संदेश पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इन आईएएस अफसरों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल

बैठक में नगर आयुक्त, उपजिलाधिकारी, आरटीओ और खेल विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में