उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

प्रेम, धोखा और हत्या!… नाबालिग प्रेम कहानी बनी खौफनाक मौत की दास्तान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक खौफनाक हत्याकांड का मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्या के पीछे नाबालिग प्रेमिका और उसके एक दोस्त को दोषी पाया है। आरोप है कि प्रेमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस किशोर की हत्या करवाई और उसकी लाश गंगनहर में फेंक दी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मामला हरिद्वार जिले का है। यहां 13 अगस्त को रुड़की के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका 17 वर्षीय बेटा 10 अगस्त की रात बाइक लेकर घर से निकला था लेकिन तब से घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क चौड़ीकरण में था उजड़ने का खतरा… सरकार के नए फैसले ने दी राहत की सांस

जांच में पता चला कि मृतक का प्रेम प्रसंग रुड़की की नाबालिग लड़की से था। लड़की शादी करना चाहती थी, लेकिन लड़के के परिवार ने उनकी कम उम्र के कारण रिश्ता मंजूर नहीं किया। इसके बाद यह भी पता चला कि लड़की का गाजियाबाद के निवासी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर से भी संपर्क था, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।

एसएसपी हरिद्वार प्रमोद डोबाल के निर्देश पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल की टीम ने मामले की जांच की। पता चला कि मृतक ने शादी के विषय में दूरी बनानी शुरू कर दी थी। लड़की की दोस्ती राजा शर्मा से हो गई, जिसने प्रेमी को दूर रखने की धमकी दी। इसके बाद राजा शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

यह भी पढ़ें 👉  22 तोले सोने की चोरी...नशे में चोरों ने रची बड़ी साजिश! हल्द्वानी पुलिस ने खोला राज

10 अगस्त को लड़की ने प्रेमी को मोदीनगर गाजियाबाद में अपनी मौसी के घर छोड़ने के लिए बुलाया। वहां राजा शर्मा अपने दो साथियों के साथ मिला और मृतक को मेरठ के पास नहर पटरी पर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को गंगनहर में फेंककर वे उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने पता लगाया कि राजा शर्मा हत्या के बाद से फरार है और मुंबई चला गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन की टीम मुंबई रवाना हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता में रचा इतिहास...इस नगर पंचायत को अटल निर्मल पुरस्कार

वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय शाह की टीम ने नाबालिग लड़की से पूछताछ की, जिसमें उसने पूरी साजिश स्वीकार कर ली। 15 अगस्त को उसकी निशानदेही पर राजा के साथी मोहसीन को गिरफ्तार किया गया। मोहसीन और लड़की की मदद से पुलिस ने मृतक का शव धौलाना थाना, हापुड़ से बरामद किया। पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया जारी है।

पुलिस ने नाबालिग लड़की और मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राजा और उसका एक साथी अभी भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि राजा और मोहसीन दोनों बालिग हैं, जबकि तीसरा साथी नाबालिग है। उनकी जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में