एक अजगर के गायब होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ के जाग्रति विहार सेक्टर-2 में हुई, जहां पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक अजगरों को देखा गया था। इलाके के लोग इस आशंका में हैं कि अजगर का पता बताने वाले को 1100 रुपये का इनाम मिलेगा। इस पोस्टर के जरिए वन विभाग द्वारा इनाम की घोषणा की गई है और टीम अजगर की तलाश में जुटी हुई है।
सुरंग में अजगरों का मिलना इलाके में सनसनी का कारण बन चुका है। पिछले पांच दिनों में यहां से दो अजगर रेस्क्यू किए गए हैं, जबकि एक 30 फीट लंबा अजगर अभी भी सुरंग में छिपा हुआ है। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि इन अजगरों ने कई जानवरों का शिकार भी किया है। अब तक 8 फीट और 12 फीट लंबे अजगर पकड़े जा चुके हैं, लेकिन 30 फीट लंबे अजगर को पकड़ने में वन विभाग की टीम नाकाम रही है।
इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि गुमशुदा अजगर के पोस्टर शहरभर में लगाए गए हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। कई लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि इस इलाके में अजगरों की इतनी बड़ी संख्या कैसे हो गई और क्या यहां अभी और अजगर छिपे हुए हैं।
इस इलाके में इससे पहले तेंदुआ, हिरण और बारहसिंघा जैसे जंगली जानवर भी देखे जा चुके हैं, जिनके कारण इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। तेंदुआ और बारहसिंघा वन विभाग की टीम द्वारा खोजे गए, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। इलाके में सांपों का आना भी आम बात हो गई है, और कई बार खतरनाक प्रजाति के सांपों को रेस्क्यू भी किया जा चुका है। अब अजगरों की लगातार उपस्थिति ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।