उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून स्थानान्तरण हिल दर्पण

उत्तराखंड… ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की संभावना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शासन स्तर पर अधिकारियों के तबादलों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, जल्द ही बड़े फेरबदल की संभावना जताई जा रही है, जिसमें बड़े विभागों के अधिकारी भी प्रभावित हो सकते हैं। इस बदलाव की प्रक्रिया का होमवर्क पहले ही पूरा किया जा चुका है, और जल्द ही अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने की उम्मीद है।

कार्मिक और वित्त विभाग में हो सकता है बदलाव:

हाल ही में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने मुख्य सचिव का पद संभाला है। उनके पास अब कार्मिक और वित्त विभाग की जिम्मेदारी है, और इस संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि इन विभागों में बदलाव के लिए भी होमवर्क पूरा कर लिया गया है और आगामी तबादला सूची में इन विभागों को भी शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  पति ने की हैवानियत की हदें पार... पत्नी के साथ बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में डाली नुकीली चीज

बड़े विभागों में फेरबदल:

प्रदेश के बड़े विभागों जैसे ऊर्जा, PWD, स्वास्थ्य, पर्यटन और सिंचाई में भी फेरबदल की चर्चा है। खासतौर पर उन विभागों में बदलाव की संभावना है जहां सचिव स्तर के अधिकारी तीन साल या उससे अधिक समय से पदस्थ हैं। इन विभागों में नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  जल जीवन मिशन... कई योजनाएं अपूर्ण, डीएम ने तय की समयावधि

नए अधिकारियों को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी:

इसके साथ ही, ऐसे अधिकारियों को भी नए विभागों की जिम्मेदारी दी जा सकती है जो हाल ही में सचिव स्तर पर पदोन्नत हुए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई प्रमुख जिम्मेदारी नहीं दी गई है। इसके अलावा, नए चेहरे और साइडलाइन पर पोस्ट किए गए अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।

जिला स्तर पर भी हो सकते हैं बदलाव:

चर्चा यह भी है कि शासन स्तर के बाद अब जिला स्तर पर भी बदलाव हो सकते हैं। इन बदलावों में कुछ अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को जिलों में भेजने का प्लान है। विशेष रूप से उन अधिकारियों को पर्वतीय जिलों में भेजा जा सकता है जिनके पास लंबे समय से कोई जिला नहीं है। इसके अलावा, प्राधिकरण या सिडकुल जैसी संस्थाओं में भी बदलाव की संभावना है। सबसे अधिक ध्यान जिलाधिकारी स्तर पर होने वाले बदलावों पर होगा, जिसमें गढ़वाल के दो-तीन जिले प्रभावित हो सकते हैं, वहीं कुमाऊं के दो जिलों में भी फेरबदल हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... रामनवमी पर निकलेगी शोभायात्रा, देखें डायवर्जन प्लान
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में