उत्तराखंड एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने महिला अभिनेत्री के साथ मिलकर युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य महिला आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला हरिद्वार के टिहरी विस्थापित कालोनी, कोतवाली ज्वालापुर का है। यहां की एक युवती ने आरोपी राघव आनंद और महिला अभियुक्ता के खिलाफ अश्लील फोटो वायरल करने और पैसे की मांग करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए आरोपी राघव आनंद को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राघव की मुलाकात युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ साल पहले हुई थी। 2018-19 के दौरान फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद राघव ने युवती के फोटो अपने फोन में ले लिए थे। जब युवती ने अपनी शादी के बाद राघव से संपर्क तोड़ लिया, तो राघव ने महिला अभिनेत्री के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करने की योजना बनाई।
आरोपी ने युवती की फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया और महिला आरोपी के माध्यम से उसे भेजकर पैसे की मांग की। पुलिस ने आरोपित राघव के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और उसकी पूछताछ जारी है। वहीं, महिला आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी राघव आनंद के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और महिला आरोपी की तलाश जारी है।