लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में लाखों फर्जी वोट डाले गए हैं। संसद में बोलते हुए राहुल गांधी ने एक महिला की तस्वीर दिखाकर दावा किया कि यह तस्वीर मतदाता सूची में 22 बार अलग-अलग नामों से इस्तेमाल की गई है।
राहुल ने कहा कि यह तस्वीर ब्राजील की मॉडल मेथियस फरेरो की है, जो हरियाणा की मतदाता सूची में स्वीटी, सीमा सरस्वती जैसे अलग-अलग नामों से दर्ज है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साल हुए चुनाव को करीब 25 लाख फर्जी मतों के जरिए “चोरी” किया गया और आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर काम किया। राहुल ने कहा कि हरियाणा सरकार ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी “वैध रूप से पद पर नहीं हैं।”
इसी बीच, तस्वीर में दिख रही महिला की पहचान ब्राजील की लारिसा नामक मॉडल और डिजिटल इन्फ्लुएंसर के रूप में हुई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, लारिसा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका भारत की राजनीति से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर उनकी मॉडलिंग के दिनों की है और एक स्टॉक इमेज वेबसाइट पर मौजूद है। किसी ने उस फोटो को खरीदकर बिना उनकी जानकारी के इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, “मैं कभी भारत नहीं गई हूं, लेकिन मुझे भारत की जनता से बहुत प्यार है।”
निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस या उसके किसी एजेंट की ओर से अब तक कोई शिकायत या आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि राहुल के आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं है।


