उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल जजमेंट देहरादून राजनीति हरिद्वार

उत्तराखंड में सियासी युद्ध… एक महारथी को बेल तो दूसरे को जेल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में दो प्रमुख राजनीतिक नेताओं, उमेश कुमार और प्रंणव सिंह चैंपियन, के बीच चल रहे सियासी संघर्ष ने अब कोर्ट तक का रुख ले लिया है। हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनके खिलाफ पूर्व विधायक प्रंणव सिंह चैंपियन की पत्नी, कुंवरानी देवयानी द्वारा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में दर्ज कराए गए मामले की सुनवाई हुई। इस मामले में कोर्ट ने उमेश कुमार को 40-40 हजार रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आर्थिक सर्वेक्षण... विकास दर और जीडीपी में वृद्धि, देखें प्रति व्यक्ति आय

वहीं, प्रंणव सिंह चैंपियन को पहले ही कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। चैंपियन पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उमेश कुमार के कार्यालय में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। पुलिस ने उन्हें और उनके चार साथियों को देहरादून से गिरफ्तार किया था।

कुंवरानी देवयानी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि 25 जनवरी की रात करीब 9 बजे उमेश कुमार उनके महल और कैंप कार्यालय पहुंचे थे, और उन्होंने उनके घर में घुसने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उमेश कुमार और उनके साथियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के दौरान उन्हें जमानत मिल गई।

यह भी पढ़ें 👉  भोजन माता के भरोसे नौनिहाल!...स्कूल से शिक्षक नदारद, एक्शन में अपर शिक्षा निदेशक

इस राजनीतिक विवाद की शुरुआत 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से हुई थी। उस समय बीजेपी ने प्रंणव सिंह चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी को खानपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था, जबकि उमेश कुमार ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। चुनाव में उमेश कुमार ने कुंवरानी देवयानी को हराया, जिसके बाद से दोनों नेताओं के बीच तनाव बढ़ने लगा। सोशल मीडिया पर भी इन दोनों के बीच तीखी बयानबाजी चलती रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी का कड़ा एक्शन... 300 पुलिसकर्मियों पर होगी एफआईआर! जानें पूरा मामला

शनिवार को इस विवाद ने एक नया मोड़ लिया, जब उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ प्रंणव सिंह चैंपियन के महल पहुंचे और हंगामा किया। इसके अगले दिन रविवार को, प्रंणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने उनके स्टाफ के साथ मारपीट की और फायरिंग भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने पूरे मामले को और उग्र बना दिया।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में