हल्द्वानी में गनर को लेकर एक बार फिर सियासी माहौल गर्मा गया है। पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का पुराना गनर हटाकर नया गनर नियुक्त किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। विधायक ने इसे “राजनीतिक साजिश” बताते हुए नया गनर लेने से साफ इनकार कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले में हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव के दौरान विधायक सुमित हृदयेश के साथ कथित रूप से अभद्रता की घटना सामने आई थी। इस घटना के बाद विधायक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे और फिर पुलिस ने उनका पुराना गनर हटा दिया। लेकिन नया गनर तैनात करने के फैसले को विधायक ने नकार दिया है।
विधायक सुमित हृदयेश ने मीडिया से बातचीत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “कप्तान की निगरानी में हमारे ऊपर हमला होता है, किडनैपिंग कांड होता है और अब वह हमारे पुराने गनर को हटाकर अपना जासूस हमारे साथ लगाना चाहते हैं। यह हम किसी भी हालत में नहीं होने देंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने नया गनर वापस भेज दिया है और यदि भविष्य में उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है, तो उसकी सीधी जिम्मेदारी राज्य सरकार और नैनीताल जिले के कप्तान की होगी।
इस विवाद के बाद हल्द्वानी और नैनीताल की सियासत में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया है, जबकि प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अब देखना यह होगा कि सरकार और पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले में क्या रुख अपनाते हैं और क्या विधायक की सुरक्षा को लेकर कोई नया निर्णय लिया जाता है।