उत्तराखण्ड कुमाऊं चंपावत राजनीति हिल दर्पण

उत्तराखंड में सियासी भूचाल….पांच सभासदों का सामूहिक इस्तीफा! मची खलबली

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र चंपावत के टनकपुर नगर पालिका में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। यहां पांच सभासदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर नगर पालिका प्रशासन में खलबली मचा दी है।

इस्तीफा देने वाले सभासदों में वार्ड नंबर 3 से दिलदार अली, वार्ड नंबर 4 से वकील अहमद, वार्ड नंबर 7 से चर्चित शर्मा, वार्ड नंबर 8 से आशा भट्ट और वार्ड नंबर 9 से बबीता वर्मा शामिल हैं। सभी ने पालिका प्रशासन पर तानाशाही और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि वे छह महीने से अपने-अपने वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं करा पा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावी रंजिश... पुलिस-मुठभेड़ में खुली काली सच्चाई, गोलियों से दहला इलाका!

सभासदों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) भूपेंद्र प्रकाश जोशी के माध्यम से अपना इस्तीफा कुमाऊं कमिश्नर को भेजा है। इस्तीफे में उन्होंने नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें जानकारी मांगने पर असहयोगात्मक रवैया और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  अब खाली सीटें नहीं रहेंगी!... उत्तराखंड के नवोदय विद्यालयों में ऐसे होगी भरपाई

ईओ ने नाराज सभासदों को मनाने की कोशिश की, लेकिन फिलहाल वे अपने फैसले पर अड़े हुए हैं। सभासदों का कहना है कि जब चुने हुए प्रतिनिधियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, तो उनके पद का भी कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन पर ‘हिटलरशाही’ का आरोप भी लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी बाबा-ओ-फकीरों का सफाया...‘ऑपरेशन कालनेमि’का सख्त वार, सारी चालाकियां बेनकाब

इस घटनाक्रम के बाद नगर पालिका परिषद टनकपुर में माहौल गरमा गया है। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, और उनका कार्यालय न आना भी चर्चाओं में बना हुआ है। पालिका प्रशासन ने अब नाराज सभासदों को मनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में