राजनीति की दिशा कब बदल जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है। ऐसा ही नज़ारा हल्द्वानी के कठघरिया चौराहे पर देखने को मिला, जहाँ सड़क की खराब हालत को लेकर शुरू हुए धरने के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीरज तिवारी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत आमने-सामने आ गए। सड़क निर्माण को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया।
दरअसल, कठघरिया चौराहे पर सड़क चौड़ीकरण के अधूरे कार्य और पनियाली-बजूनिया हल्दू-कठघरिया मार्ग की जर्जर स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया। ग्रामीण राहुल अधिकारी ने गुरुवार से आमरण अनशन शुरू किया, जिसके समर्थन में बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे। इसी दौरान कांग्रेस प्रवक्ता नीरज तिवारी भी धरने में शामिल हुए। कुछ समय बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और कालाढूंगी विधायक के प्रतिनिधि विकास भगत भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सड़क निर्माण को लेकर दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए।
नीरज तिवारी ने आरोप लगाया कि विधायक बंशीधर भगत ने एक साल पहले सड़क निर्माण कार्य एक महीने में शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ। वहीं अधूरे चौड़ीकरण के चलते लोगों को लगातार धूल और जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है।
इस पर भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए अगस्त में बजट मंजूर हो चुका है और अक्तूबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने दावा किया कि 15 से 20 नवंबर के बीच निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही बताया कि धूल की समस्या से राहत देने के लिए शुक्रवार से टैंकरों के माध्यम से पानी का छिड़काव शुरू किया जाएगा।
 
         
                                


