उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे राजनीति हल्द्वानी

हल्द्वानी में सियासी संग्राम…सड़क पर भिड़े कांग्रेस-भाजपा प्रवक्ता, वीडियो वायरल

खबर शेयर करें -

राजनीति की दिशा कब बदल जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है। ऐसा ही नज़ारा हल्द्वानी के कठघरिया चौराहे पर देखने को मिला, जहाँ सड़क की खराब हालत को लेकर शुरू हुए धरने के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीरज तिवारी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत आमने-सामने आ गए। सड़क निर्माण को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर रोशनी नहीं... चालकों पर कार्रवाई ज़रूरी! कुमाऊं आयुक्त का बड़ा एक्शन

दरअसल, कठघरिया चौराहे पर सड़क चौड़ीकरण के अधूरे कार्य और पनियाली-बजूनिया हल्दू-कठघरिया मार्ग की जर्जर स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया। ग्रामीण राहुल अधिकारी ने गुरुवार से आमरण अनशन शुरू किया, जिसके समर्थन में बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे। इसी दौरान कांग्रेस प्रवक्ता नीरज तिवारी भी धरने में शामिल हुए। कुछ समय बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और कालाढूंगी विधायक के प्रतिनिधि विकास भगत भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सड़क निर्माण को लेकर दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  मनचलों का दुस्साहस!...स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों का मंसूबा फेल, युवती ने दिखाई हिम्मत

नीरज तिवारी ने आरोप लगाया कि विधायक बंशीधर भगत ने एक साल पहले सड़क निर्माण कार्य एक महीने में शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ। वहीं अधूरे चौड़ीकरण के चलते लोगों को लगातार धूल और जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है।

इस पर भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए अगस्त में बजट मंजूर हो चुका है और अक्तूबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने दावा किया कि 15 से 20 नवंबर के बीच निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही बताया कि धूल की समस्या से राहत देने के लिए शुक्रवार से टैंकरों के माध्यम से पानी का छिड़काव शुरू किया जाएगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में