उत्तराखण्ड कुमाऊं देहरादून हिल दर्पण

पुलिस-ग्रामीणों में भिड़ंत… जबरन गाड़ी में डालने पर भड़का आक्रोश, छावनी बना इलाका

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी के ग्राम पंचायत रुद्रपुर में मंगलवार को एक बड़ा विवाद सामने आया, जब पिटकुल (पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड) के अधिकारी और कर्मचारी गोचर भूमि पर सब स्टेशन निर्माण के लिए पहुंचे। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए सड़क जाम कर दी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन में पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

महिलाओं का आक्रोश खासतौर पर देखने को मिला, जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें जबरन पुलिस वाहनों में बैठाया। इसके बाद गुस्साई महिलाएं सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर रखकर रुद्रपुर के निकट गुप्तकाशी-जाखधार मोटरमार्ग को जाम कर दिया। घंटों तक सड़क पर बैठी महिलाएं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करती रहीं। इस दौरान रुद्रपुर और राइंका के बीच का क्षेत्र एक तरह से छावनी में तब्दील हो गया था, जहां पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग आमने-सामने थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... अपहृत किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इस विवाद की जड़ 2013 में है, जब पिटकुल ने बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के रुद्रपुर की लगभग 6 हेक्टेयर गोचर भूमि पर विद्युत सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा था। इस निर्माण को लेकर पहले भी स्थानीय लोग विरोध कर चुके थे और उन्होंने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई निर्णायक फैसला नहीं आया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है और जल्द ही कोई फैसला आने की उम्मीद है, लेकिन पिटकुल ने निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश की, जिसे स्थानीय जनता ने रोक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बदलेगा मौसम... छाएंगे बादल, बरसेंगे मेघ

स्थानीय महिलाओं ने सुबह से लेकर देर शाम तक भूखे-प्याले सड़कों पर बैठकर विरोध जारी रखा। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक कोई सक्षम अधिकारी मध्यस्थता करने के लिए नहीं आया, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहा। इस घटना ने एक बार फिर स्थानीय लोगों की सामूहिक एकता और संघर्ष की ताकत को उजागर किया, जिसने बड़े प्रशासनिक प्रयासों को भी असफल बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम का बड़ा एक्शन... इस अफसर को किया सस्पेंड
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में