सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे में सड़कों के बाद अब पानी में भी खतरनाक स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। भीमताल झील में नाव में स्टंट करने वाले चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
पुलिस ने न केवल उन्हें रोका, बल्कि उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की और भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की सख्त हिदायत दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में स्टंटबाजों और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में, भीमताल थाना प्रभारी विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 27 मार्च को झील क्षेत्र में चेकिंग के दौरान चार युवकों को स्टंटबाजी करते हुए पकड़ा। नाव मालिक द्वारा मना किए जाने के बावजूद, ये युवक झील में खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे, जिससे पर्यटकों और अन्य लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी।
पुलिस ने पकड़े गए युवकों की पहचान दीपांशु, मोहित, अभिषेक और सन्नी के रूप में की, जो सभी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की और उन्हें भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की कड़ी चेतावनी दी।
नैनीताल पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और स्टंटबाजी जैसी खतरनाक हरकतों से बचें। पुलिस का साफ संदेश है कि “स्टंट आपको अस्पताल भी पहुंचा सकता है और जेल भी।”