उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल चारधाम यात्रा देहरादून हिल दर्पण

पवित्र धाम में तोड़ी मर्यादा!…डीजे पार्टी में हुड़दंग, वायरल वीडियो पर पुलिस सख्त

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक ताजा वीडियो ने धाम की पवित्रता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वायरल वीडियो में कुछ युवक केदारनाथ मंदिर के पीछे डीजे बजाकर नाचते और शोरगुल करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो कथित रूप से 1 मई की रात का है, यानी मंदिर के कपाट खुलने से ठीक एक दिन पहले का। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘सनातन आस्थाओं को ठेस’... राहुल गांधी हिन्दू धर्म से बहिष्कृत! शंकराचार्य का कड़ा संदेश

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली ने कोतवाली सोनप्रयाग में इस मामले को लेकर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि करने के साथ-साथ आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल कांड... उस्मान की करतूत, बेटे पर गिरी गाज, हुआ तबादला

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि यह वीडियो धार्मिक स्थल की मर्यादा और पवित्रता से जुड़ा मामला है। दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार के वीडियो को सोशल मीडिया पर न फैलाएं, क्योंकि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और धाम की गरिमा पर आंच आती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पुलिस का बड़ा अभियान... अवैध हथियारों के साथ चार गिरफ्तार

एसपी कोंडे ने कहा कि केदारनाथ जैसे पवित्र स्थलों की मर्यादा बनाए रखना केवल प्रशासन ही नहीं, बल्कि हर श्रद्धालु की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि श्रद्धा और आस्था के साथ नियमों का पालन करें और धार्मिक स्थलों की गरिमा को बनाये रखें।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में