उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून राजनीति हरिद्वार हिल दर्पण

उत्तराखंड में सियासी बवाल… पंचायत में जा रहे विधायक को पुलिस ने रोका, मचा हंगामा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच सियासी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों नेताओं के बीच ताजा विवाद में एक और नया मोड़ सामने आया है, जब उमेश कुमार ने अपने कार्यालय में ब्राह्मण समाज की महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया। इसके बाद पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया, और डोईवाला पुलिस ने उमेश कुमार को हिरासत में ले लिया, साथ ही उनके कार्यालय जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस बल तैनात कर दिया।

उमेश कुमार का कहना है कि पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लेना गलत था, क्योंकि उनका उद्देश्य सिर्फ शांति और सद्भाव बनाए रखना था। उन्होंने दावा किया कि सभा के लिए उन्होंने पहले ही मना कर दिया था, लेकिन फिर भी लोग इकट्ठा हो गए। उनका कहना था कि पुलिस ने उनकी योजना को विफल कर दिया और शांति बनाए रखने की उनकी कोशिशों को गलत तरीके से नज़रअंदाज़ किया। उमेश कुमार ने यह भी कहा कि पुलिस ने लक्सर में चप्पे-चप्पे पर तैनाती की थी, लेकिन उनका उद्देश्य अराजकता से बचना था। उन्होंने सभी से अपील की कि देवभूमि में शांति और सद्भाव बनाए रखा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बड़ा फेरबदल...शासन ने इस अफसर का बदला दायित्व

यह विवाद 25 जनवरी से शुरू हुआ था, जब उमेश कुमार ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सोशल मीडिया पर ललकारते हुए लंढौरा स्थित उनके महल का दौरा किया था। आरोप था कि उन्होंने पिस्टल लहराई, जिसके बाद 26 जनवरी को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उमेश कुमार के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिससे विवाद और गहरा हो गया। चैंपियन पर आरोप था कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने उमेश कुमार के समर्थकों के साथ मारपीट भी की। इसके बाद उमेश कुमार भी पिस्टल लहराते हुए मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  यलो से ऑरेंज अलर्ट तक... उत्तराखंड में मौसम ने मचाई खलबली, देखें अपडेट

पुलिस ने इस मामले में दोनों नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि उमेश कुमार को जमानत मिल गई। चैंपियन के जेल जाने के बाद गुर्जर समाज ने महापंचायत बुलाई थी, लेकिन कुंवर प्रणव ने पत्र लिखकर उसे स्थगित करने की अपील की थी। इसके बावजूद गुर्जर समाज के लोग चैंपियन के महल के बाहर इकट्ठा हो गए और चैंपियन की रिहाई की मांग की, साथ ही उमेश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल...31 निरीक्षक/उप निरीक्षकों का हुआ तबादला
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में