उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम नैनीताल हिल दर्पण

नैनीताल कांड… दुष्कर्म के आरोपी पर पुलिस का शिकंजा, ह‌ुआ ये एक्शन

खबर शेयर करें -

नैनीताल में 12 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी 65 वर्षीय ठेकेदार उस्मान के तीन वाहनों थार, बोलेरो और ऑल्टो को जब्त कर लिया है। इन वाहनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि घटना में इनमें से किस वाहन का प्रयोग किया गया था।

कोतवाल हेम चंद्र पंत ने जानकारी दी कि प्रारंभिक पूछताछ में यह आशंका जताई गई है कि दुष्कर्म की वारदात के दौरान आरोपी ने इन वाहनों में से किसी एक का उपयोग किया हो सकता है। आरोपी के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर संबंधित वाहन की पहचान की जा रही है। पुलिस विभाग ने फॉरेंसिक परीक्षण के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अंधड़ ने बढ़ाई मुश्किलें... बारिश से हालात और बिगड़ने की आशंका, रहें सतर्क

वायरल वीडियो से बिगड़ रहा सामाजिक सौहार्द, इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की नजर

मामले को लेकर इंटरनेट मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो क्षेत्र में सामाजिक तनाव को बढ़ावा दे रहे हैं। विशेषकर मल्लीताल बाजार क्षेत्र में एक महिला से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद स्थिति संवेदनशील हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... बरसात में रूकेगा कलसिया नाले का कहर, ये है योजना

मल्लीताल निवासी शैला नेगी और वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराते हुए वीडियो को हटवाने की मांग की है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर इंटरनेट मीडिया से ऐसे वीडियो हटाने की अपील की है।

कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि वीडियो पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं, जिससे महिला को अपमान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है और सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव... अभी और इंतजार, ये है अड़चन

पुलिस अलर्ट मोड में, आरोपी पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

नाबालिग से दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मामले में पुलिस ने साक्ष्य संकलन और आरोप सिद्ध करने की दिशा में गंभीरता दिखाई है। फॉरेंसिक जांच, डिजिटल निगरानी, और सामाजिक शांति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में