उत्तराखंड पंचायत चुनाव परिणामों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रामनगर क्षेत्र के ग्राम टांडा मल्लू में नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान सोनिया के विजय जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल करने के बाद सोनिया के समर्थकों ने जुलूस निकाला। इसी दौरान दो गुटों के बीच कहासुनी हुई जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। माहौल तनावपूर्ण होते ही पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया।
हिंसा के दौरान सोनिया के पिता अब्दुल सब्बार और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान की जा रही है।