उत्तराखंड में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सोमवार की देर रात कुख्यात बदमाशों का पुलिस से सामना हो गया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिए। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है। पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वह उधम सिंह नगर जिले में खटीमा और किच्छा क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर डकैती डालने की घटना में संलिप्त रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी, अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में दोनों डकैती की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस के अनुसार, 24 और 26 अप्रैल की रात खटीमा और किच्छा स्थित पेट्रोल पंपों पर हथियारबंद डकैतों ने कर्मचारियों से तमंचे की नोक पर हजारों रुपये की नकदी लूट ली थी। सभी आरोपी दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए थे। वारदातों के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाशी अभियान शुरू किया।
सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नानकमत्ता और खटीमा के बीच क्षेत्र में किसी नई वारदात की तैयारी कर रहे हैं। इस पर खटीमा और किच्छा पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी सूरज उर्फ माफिया के पैर में गोली लगी, जिसे तुरंत नानकमत्ता अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
गिरफ्तार डकैतों की पहचान और बरामदगी
साहिल, निवासी फाजिलपुर, थाना सेक्टर 27, जिला सोनीपत
मोहित, निवासी गड़ी बोर, थाना अरुण स्टेट, जिला रोहतक
राहुल, निवासी सीतावली, थाना मुहाना, जिला सोनीपत
हरेंद्र उर्फ बिट्टू, निवासी फाजिलपुर, थाना सेक्टर 27, सोनीपत
सूरज उर्फ माफिया (घायल आरोपी)
पुलिस ने इनसे ₹34,000 नकद, दो तमंचे, दो कारतूस और वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है। गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
मुठभेड़ की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घायल आरोपी से अस्पताल में पूछताछ भी की। पुलिस अब सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।