पुलिस पर हमलों की बढ़ती घटनाओं के बीच एक और गंभीर मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस कर्मियों से मारपीट के साथ मारपीट की गई और वर्दी भी फाड़ दी।
यह मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद का है। मिलक थाना क्षेत्र स्थित अकौंदा गांव में सोमवार देर रात डायल-112 की टीम पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। जांच के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों से न केवल मारपीट की गई, बल्कि उनकी वर्दी फाड़ दी गई और सरकारी वाहन पर भीषण हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
पुलिसकर्मियों ने किसी तरह जान बचाकर कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तीन घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया गया है। घटना में आठ लोगों को नामजद किया गया है, जबकि छह-सात अज्ञात हमलावरों की पहचान वीडियो फुटेज के जरिए की जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने इस हमले को गंभीर बताते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।