उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती आज पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी लगभग ढाई घंटे तक शहर में रहेंगे और राज्य को 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे।
राजधानी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) के मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री यहां कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रमुख परियोजनाओं में केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और जमरानी बांध परियोजना शामिल हैं।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। एफआरआई के 500 मीटर दायरे को जीरो जोन घोषित किया गया है, जहां सामान्य वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। शहर में ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है और करीब तीन हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। देहरादून में कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।


