पीएम PM Modi उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं। मंगलवार दो अप्रैल को रुद्रपुर में किच्छा बाईपास स्थित एफसीआई के सामने मैदान में बीजेपी की लोकसभा चुनाव के लिए आयोजित विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल और तैयारियों का जायजा लिया।
वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान समेत आला अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम को लेकर फ्लीट रिहर्सल हुई। पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन रुद्रपुर पहुंचेंगे।
यहां से उनका काफिला सीधे जनसभा स्थल पहुंचेगा। करीब पौने बारह बजे वह जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड में पीएम मोदी की यह पहली जनसभा होने जा रही है। सोमवार दोपहर पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए फ्लीट रिहर्सल की।
नैनीताल रोड में जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा, उससे जुड़ते हुए सभी लिंक मार्गों में बैरिकेडिंग की गई है। प्रधानमंत्री का काफिला गुजरते समय इसे जीरो जोन बनाया जाएगा। पीएम मोदी रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
रैली में सीएम पुष्कर सिंह धामी, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, अल्मोड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट आदि मौजूद रहेंगे। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए सुरक्षा संबंधी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।