उत्तराखण्ड

दिल्ली धमाका… एक्शन में PM मोदी और HM शाह, सुरक्षा एजेंसियों को ये सख्त निर्देश, मौतों का आंकड़ा बढ़ा

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के काफी व्यस्त इलाके में लाल किला के पास सोमवार की शाम करीब 6.55 बजे एक कार में हुए धमाके से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों की संख्या 24 बताई जा रही है। सभी घायलों को लोकनारायण जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली पुलिस फिलहाल मामले की सघन जांच कर रही है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमाके के बाद की स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर जायजा लिया है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री शाह ने प्रधानमंत्री को मामले के सभी पहलुओं से अवगत कराया है और आगे की कार्रवाई पर चर्चा की है।

यह भी पढ़ें 👉  किसी का हाथ पड़ा, किसी का फेफड़ा...दिल्ली में धमाके के बाद चश्मदीद ने सुनाया भयावह मंजर

दूसरी तरफ गृह मंत्री शाह ने मामले पर IB चीफ से बात की है और NIA के डीजी के कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी बात कर ना सिर्फ घटना की जानकारी ली बल्कि आगे की कार्रवाई पर चर्चा की है। गृह मंत्री ने CRPF डीजी को भी निर्देश दिए हैं। सूत्रों ने बताया है कि NSG को भी मौके पर एक टीम भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि घटना की बारीकी से और सघन जांच की जा सके। अभी तक आधिकारिक रूप से बम से या किसी विस्फोटक का इस्तेमाल कर ब्लास्ट की पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जबरन बनाए संबंध...अश्लील वीडियो से धमकी! पति पर ये भी गंभीर आरोप

इस बीच, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में व्यस्त समय में हुए विस्फोट के कारण आसपास मौजूद कई वाहनों में आग लग गई, जबकि कई की खिड़कियों के शीशे टूट गए। चांदनी चौक व्यापारी संघ की ओर से साझा किए गए वीडियो में विस्फोट का भयावह मंजर देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक शव एक वाहन पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। एक अन्य वीडियो में सड़क पर एक शव पड़ा हुआ नजर आ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट स्थल के पास शवों के अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में