ग्रामीणों ने शोर मचाया तो भागा, इलाके में दहशत
रुद्रप्रयाग के खलिया गांव में एक गुलदार ने पांच वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के सिर, पैर और हाथ पर गहरे जख्म हैं। अस्पताल में बच्चे का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे खल्यां गांव में चार साल का आदर्श राणा पुत्र त्रिलोक राणा घर के आंगन में खेल रहा था। पास में घात लगाकर बैठा गुलदार अचानक बच्चे पर झपट पड़ा। बच्चे ने शोर मचाया तो कुछ दूर पर खड़े ग्रामीण भी सतर्क हुए। उन्होंने गुलदार को भगाने के लिए शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद गुलदार वहां से भाग गया। मासूम की की जान बच गई। घटना से क्षेत्रीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।