क्राइम बागेश्व मौत राष्ट्रीय

जहर देकर की गई हत्या!…पायलट बाबा की मौत मामले में नया मोड़, छह के खिलाफ केस

खबर शेयर करें -

 प्रसिद्ध संत और पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा की मृत्यु के बाद एक नया मोड़ सामने आया है। पायलट बाबा के निधन के चार महीने बाद उनके पोते ने हत्या का आरोप लगाते हुए सासाराम मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में छह लोगों को आरोपित किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी के रूप में बाबा के भंडारी विकास कुमार का नाम सामने आया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की गहनता से छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव... 'नो योर कैंडिडेट', ऐसे खंगालें 'प्रत्याशी' की 'कुंडली'

पायलट बाबा का निधन 20 अगस्त 2024 को हुआ था, जब वह 86 वर्ष के थे। उनके पोते अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया है कि बाबा को इलाज के बहाने सासाराम स्थित धाम से दिल्ली ले जाया गया, जहां उनके साथ षडयंत्र रचा गया। पोते के मुताबिक, गलत दवा देने से पायलट बाबा की मौत हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विकास कुमार ने बाबा को खाने में जहर दिया। इसके साथ ही, साजिशकर्ताओं पर आरोप है कि वे नया ट्रस्ट बना कर धाम की संपत्ति को बेचने की योजना बना रहे थे।

आरोपितों ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्हें प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी नहीं है। आरोपित अमर अनिल सिंह और अजय कुमार सिंह ने कहा कि वे इस प्राथमिकी के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद ही कोई बयान देंगे। पायलट बाबा के पोते की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता का खुला उल्लंघन!... की जा रही घोषणाएं, कांग्रेस के भाजपा पर ये भी आरोप

प्राथमिकी में जिन छह लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं, उनमें चंद्रकला पांडेय, अमर अनिल सिंह, अजय कुमार सिंह, विकास कुमार भंडारी, जयप्रकाश पांडेय वेम्टे और चेतन गिरी शामिल हैं। इन सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है, और पुलिस जांच कर रही है कि इन सभी का पायलट बाबा की मौत में क्या योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉  रिजॉर्ट के लिए काट डाले पेड़!... बिना अनुमति चलाई जेसीबी, कैबिनेट मंत्री के बेटे पर मुकदमा

सासाराम थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपों को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच की जाएगी। पायलट बाबा के पोते द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द ही इसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड एक्सीडेंट पिथौरागढ़ मौत

*दर्दनाक हादसा- पिथौरागढ़ में बोलोरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत*

खबर शेयर करें -पिथौरागढ़। सीमांत जिला पिथौरागढ़ के पिथौरागढ़- गर्वाधार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो
उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ