उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

यात्री बने बदमाश… तानी पिस्टल और लूट ली कार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के देहरादून जिले के थाना रायपुर क्षेत्र के बालावाला में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर एक टैक्सी चालक से कार लूट ली। यह वारदात पानीपत से बुक की गई एक कार में हुई, जब दो व्यक्ति यात्री बनकर चालक के साथ देहरादून की ओर जा रहे थे। पुलिस ने चालक की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित चालक इमरान मसूद, जो गाजियाबाद के अशोक विहार लोनी निवासी हैं, ने बताया कि वह शिव कुमार गुप्ता की टैक्सी चलाते हैं, और उनकी कार ओला, उबर और रेपिडो जैसी ऐप्स पर रजिस्टर्ड है। इमरान ने बीते दिन पानीपत से दो व्यक्तियों को देहरादून के लिए बुक किया था। वह दोनों व्यक्तियों को पानीपत से सहारनपुर, आईएसबीटी होते हुए रायपुर मार्ग से लेकर आ रहे थे। जैसे ही वे नथनपुर बालावाला पहुंचे, दोनों बदमाशों ने अचानक कार रुकवाई और चालक को बाहर उतार दिया। इसके बाद, पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने इमरान से कार लूट ली और फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  शासन का बड़ा एक्शन....जिला आबकारी अधिकारी पर गिरी गाज

चालक ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू की। पुलिस को अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा... इस दिन खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, तय हुई तिथि

एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि यह वारदात बालावाला से दोनाली रायपुर मार्ग पर हुई थी। घटना के समय चालक इमरान ने बताया कि दोनों बदमाशों ने कार को चक्की नंबर चार के पास रुकवाया और चालक से पैसे लेने का आग्रह किया। जब चालक ने कार रोकी और नीचे उतरे, तो दोनों युवक भी नीचे उतरे और उसकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर उसे डराया। इसके बाद, दोनों बदमाशों ने कार लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... अब इतिहास बन गई ये सड़कें, जानें नए नाम

पुलिस अब इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। फिलहाल, बदमाशों के नाम की जानकारी नहीं मिल पाई है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में