उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

‘पेपर बाहर, सिस्टम बेकार’…सड़कों पर बेरोज़गार, बढ़ीं मुश्किलें!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की हाल ही में आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने परीक्षा में पेपर लीक का गंभीर आरोप लगाते हुए राजधानी देहरादून में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सैकड़ों की संख्या में परेड मैदान से सचिवालय कूच करते हुए सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रविवार सुबह 11 बजे शुरू हुई परीक्षा के करीब आधे घंटे बाद, यानी 11:35 बजे, प्रश्नपत्र का एक सेट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनका दावा है कि यह पेपर हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से लीक हुआ, जिससे परीक्षा की गोपनीयता भंग हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  भूस्खलन का कहर, रास्ता बंद… पर्यटक और वाहन फंसे, जेसीबी भी खराब!

राम कंडवाल ने बताया कि जो पेपर सोशल मीडिया पर सामने आया, उसका मिलान परीक्षा में उपयोग किए गए प्रश्नपत्रों से किया गया। “कई प्रश्न एक जैसे मिले, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पेपर पहले ही बाहर आ चुका था,” उन्होंने कहा। संघ का आरोप है कि इस लापरवाही से हजारों परीक्षार्थियों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

बेरोजगार संघ ने यह भी कहा कि उत्तराखंड इस समय आपदा की स्थिति से जूझ रहा है। इसके बावजूद संघ द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आयोग अध्यक्ष से मिलकर परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया गया था, जिसे नजरअंदाज कर परीक्षा करवाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  खौफनाक...प्लास्टिक के कट्टे से निकला युवती का शव, जताई जा रही ये आशंका

पेपर लीक के विरोध में प्रदेश भर से बेरोजगार युवा देहरादून के परेड मैदान में एकत्र हुए और फिर सचिवालय कूच किया। इस दौरान सड़कों पर भारी जाम की स्थिति बनी रही। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे शांत नहीं बैठेंगे।

संघ ने CBI से स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है। राम कंडवाल ने कहा, “पहले भी कई परीक्षाओं में घोटाले हुए हैं, और अब यह एक बार फिर से उजागर हो गया है। आयोग की जांच पर भरोसा नहीं है, इसलिए हम स्वतंत्र एजेंसी से जांच चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक!... बेरोजगार संघ का हल्ला, हिरासत में अध्यक्ष, राजनीति गरमाई

गौरतलब है कि UKSSSC की पूर्ववर्ती परीक्षाएं भी धांधलियों और पेपर लीक के आरोपों से घिरी रही हैं। हाईकोर्ट की निगरानी में कुछ मामलों की जांच चल रही है। ऐसे में युवाओं का कहना है कि इस बार अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में