उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

विस्फोटों से दहशत!…मकानों में आई दरारें, भड़के ग्रामीण, रेलवे काम रोका

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में रेलवे टनल निर्माण को लेकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। सुरंग निर्माण के दौरान हो रहे विस्फोटों से स्थानीय लोगों के घरों में दरारें पड़ने लगी हैं, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को रेलवे कार्य को रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रेलवे प्रशासन फिलहाल विवाद समाधान के लिए ग्रामीणों से बातचीत की कोशिश में लगा है।

यह मामला चमोली जिले के सिवाई मेठाणा टोक क्षेत्र का है, जहां अनुसूचित जाति के ग्रामीणों ने रेलवे टनल के बाहर धरना देकर अपनी मांगें रखीं। उन्होंने रोजगार, मंदिर निर्माण, जल स्रोत सूखने और रेलवे निर्माण कार्यों से हो रहे मकानों के नुकसान की भरपाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  IAS से लेकर PCS तक... उत्तराखंड में ताश के पत्तों की तरह फेंटी गईं कुर्सियां!

ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे परियोजना के तहत उनकी जमीन जबरन अधिग्रहित की गई है। साथ ही, विस्फोटों के कारण उनके घरों में दरारें आ रही हैं, जिससे उनकी सुरक्षा दाव पर है। जबकि सरकार स्थानीय लोगों को रेलवे निर्माण कार्यों में रोजगार देने की बात करती है, कंपनी ने अभी तक केवल दो लोगों को रोजगार दिया है। साथ ही, क्षेत्र का पुराना मंदिर भी आज तक नहीं बन पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  मेहनत के पन्ने हुए दागदार...यूकेएसएसएससी परीक्षा की विश्वसनीयता पर साया!

ग्रामीणों ने कई बार इस संबंध में रेलवे अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यही वजह है कि वे मजबूर होकर आंदोलन पर उतर आए हैं और अपनी मांगें पूरी किए बिना विरोध समाप्त नहीं करने का एलान किया है। रेलवे प्रशासन ने वार्ता की पहल की, लेकिन ग्रामीणों ने बातचीत करने से मना कर दिया है। इस विवाद के चलते रेलवे निर्माण कार्य फिलहाल बाधित है और प्रशासन जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश में जुटा है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में