उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव जजमेंट नैनीताल

फिर टलेंगे पंचायत चुनाव!…हाईकोर्ट हुआ सख्त, जानें पूरा मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। राज्य के 12 जिलों में मॉनसून सीजन के दौरान हो रहे पंचायत चुनाव अगस्त के बाद कराने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका की मंगलवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग को बुधवार को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी।

सुनवाई के दौरान पुलिस महानिदेशक और सचिव पंचायतीराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेला और पंचायत चुनाव दोनों की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। कांवड़ मेले के लिए प्रदेश की 30 प्रतिशत पुलिस फोर्स तैनात की गई है, जबकि चारधाम यात्रा के लिए 10 प्रतिशत और चुनाव सुरक्षा हेतु अतिरिक्त 10 प्रतिशत फोर्स रिजर्व रखी गई है। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भी पुलिस ने पर्याप्त फोर्स रिजर्व रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब की जालसाजी!... डिग्री निकली झूठी, गई नौकरी, अब जेल

चुनाव आयोग ने कोर्ट को सूचित किया कि चुनाव आयोजन में कोई बाधा नहीं आ रही है। कांवड़ मेले में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से आए कांवड़िए शामिल हैं, जिनका पहला जत्था चुनाव की पहली तारीख से पहले लौट जाएगा। सचिव पंचायतीराज ने बताया कि कांवड़ प्रभावित जिलों में चुनाव दूसरे चरण में कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा...तेज रफ्तार बाइक सवार की मौत

डीजीपी ने कोर्ट को अवगत कराया कि कुछ कांवड़ियों के खिलाफ, जिन्होंने दुकानदारों और महिलाओं के साथ अभद्रता की तथा तेज आवाज़ में डीजे चलाया, मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट ने इस रिपोर्ट को 16 जुलाई को प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  जन्मदिन पर रंगरेलिया!...प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ी गई पत्नी, वीडियो ने मचाया तहलका

यह जनहित याचिका देहरादून निवासी डॉक्टर बैजनाथ द्वारा दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा एवं बारिश के कारण प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें आपदा राहत कार्यों में व्यस्त हैं, इसलिए पंचायत चुनाव कराना सुरक्षित नहीं होगा। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि पंचायत चुनाव अगस्त के बाद आयोजित किए जाएं। कोर्ट ने स्थिति का सटीक आकलन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का निर्देश दिया था।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में