उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। प्रदेश के 40 विकासखंडों में कुल 4431 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां तैनात हैं। इस चरण में कुल 21,57,199 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
नैनीताल जिले के चार विकासखंड — हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल और कोटाबाग — में 522 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ। मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा और मॉनिटरिंग के सख्त इंतजाम किए गए हैं।
इससे पहले पहले चरण में बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। अब दूसरे चरण में 10 जिलों में चुनाव हो रहे हैं।