उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। प्रदेशभर में लोग अपने प्रत्याशियों की जीत-हार पर नजरें गड़ाए हुए हैं। इसी बीच डोईवाला से हंगामे की खबर सामने आई है, जहां कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को विजयी घोषित किए जाने के बावजूद प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) न मिलने से विवाद खड़ा हो गया।
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा खुद डोईवाला पहुंचे और मतगणना स्थल पर जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार पर मतगणना प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया।
बताया गया कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुखविंदर कौर को जीत के बाद भी विजयी प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, जिसकी जानकारी करन माहरा को फोन पर दी गई। इसके बाद वे तुरंत डोईवाला पहुंचे और प्रशासन से जवाब-तलब किया।
करन माहरा ने कहा कि यह लोकतंत्र का सीधा उल्लंघन है और कांग्रेस इस तरह की धांधली को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, मामले को देखते हुए मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं।