उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल चुनाव जजमेंट नैनीताल

पंचायत चुनाव विवाद… ‘जीरो जोन’ में नियमों की उड़ाई धज्जियां? इस अफसर पर हाईकोर्ट सख्त, जानें पूरा मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में टिहरी जिले की कुंड ग्राम पंचायत के प्रधान पद के चुनाव में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर सुनवाई हुई। मामला मतगणना के दौरान उप जिलाधिकारी (एसडीएम) की मौजूदगी और चुनाव परिणाम को टाई घोषित कर लॉटरी से विजेता तय करने को लेकर है। इस पर हारे हुए प्रत्याशी की ओर से याचिका दाखिल की गई थी।

मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए उप जिलाधिकारी से कड़ा सवाल पूछा कि “आप किस नियम के तहत मतगणना स्थल पर मौजूद थीं?” इसके साथ ही कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए यह भी पूछा कि “चुनाव क्षेत्र में आपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किस नियम के तहत किया? जबकि यह क्षेत्र ‘जीरो जोन’ घोषित रहता है।”

यह भी पढ़ें 👉  टल्ली युवकों का तांडव!....पुलिस से भिड़े हुड़दंगी, सिपाही गंभीर, जानिए पूरा मामला

याचिकाकर्ता की ओर से प्रस्तुत एक वीडियो को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान देखा, जिसमें एसडीएम मतगणना स्थल पर मौजूद थीं और मोबाइल पर बातचीत करती दिख रही थीं। वहीं याचिकाकर्ता का यह भी आरोप है कि मतगणना के दौरान उनके अभिकर्ता को अंदर जाने तक नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘क्राइम शो’ बना जुर्म की पाठशाला... यूट्यूब से सीखा हर कदम का प्लान, फिर अंजाम दिया खौफनाक कांड!

याचिका ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी मधु देवी नौटियाल ने दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मतगणना में उन्हें एक वोट से जीत मिली थी, लेकिन उनका एक वैध वोट बिना उचित आधार के अमान्य कर दिया गया। इसके बाद परिणाम को ‘टाई’ घोषित कर लॉटरी के जरिए विपक्षी उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया गया।

मधु देवी ने यह भी कहा कि जिस मतपत्र को निरस्त किया गया, उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं थी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एसडीएम ग्राम प्रधानों की चुनाव याचिकाएं सुनती हैं, तो वे खुद मतगणना स्थल पर कैसे मौजूद हो सकती हैं?

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस का कड़ा एक्शन... फोर्स के साथ बढ़ाई सख्ती, बनभूलपुरा में मची खलबली!

कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को निर्देश दिया है कि वे यह स्पष्ट करें कि वे किस नियम और अधिकार के तहत मतगणना केंद्र पर मौजूद थीं और फोन का उपयोग कर रही थीं। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 16 सितंबर निर्धारित की है और उससे पहले उप जिलाधिकारी को अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में