हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बहराइच। अयोध्या के राम-मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से आहत विशेष समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राम मंदिर की फोटो पर पाकिस्तानी झंडे को फहरा कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया। इसके बाद इस मामले से भड़के लोगों ने कैसरगंज थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने उसके बाद आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया।
कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोहली गांव निवासी समुदाय विशेष का युवक सोशल साइट्स का संचालन करता है। उसने जख्मी एएस के नाम से साइड बनाई है। उस पर भगवान राम के मंदिर पर पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया है। साथ ही अन्य भड़काऊ बयान वाले पोस्ट डाले हैं। जिससे दो समुदाय में उन्माद पैदा हो सकती है। इसकी जानकारी होने पर फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंदौली निवासी मृकंदेश्वर तिवारी पुत्र सत्यदेव ने कैसरगंज थाने में तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।
इस मामले में कैसरगंज कोतवाल राजनाथ सिंह के मोबाइल पर फोन लगाया गया तो उनका नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता रहा। सोशल मीडिया साइड पर भगवान राम मंदिर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।