उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यह हादसा रामपुर रोड स्थित बेल बाबा के पास तड़के करीब 3:30 बजे हुआ, जब रुद्रपुर से आ रही एक ऑल्टो कार की आमने-सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कोर्पियो से जोरदार टक्कर हो गई।
इस भयावह टक्कर में ऑल्टो कार सवार तीन लोगों – हाफ़िज़ साजिद, अफसरी और शाहजहां – की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य – ज़ाहिद और मुस्कान – गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक और घायल हल्द्वानी के आज़ाद नगर, लाइन नंबर 17 के निवासी बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद स्कोर्पियो सवार मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गए। दुर्घटनाग्रस्त स्कोर्पियो का नंबर **UK 06 BH 6080** है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया।
फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।