उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र स्थित आईएसबीटी के पास सामने आया, जहां एक प्राइवेट बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर आईएसबीटी चौकी इंचार्ज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो के अनुसार, हादसा दोपहर करीब तीन बजे का है। फुटेज में देखा गया कि स्कूटी सवार युवती बस को बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी वह अचानक बस के सामने आ गई। बस की टक्कर से स्कूटी ट्रक से जा टकराई, जिससे युवती को गंभीर चोटें आईं और वह सड़क पर गिर गई।
हादसे में घायल युवती को मौके पर मौजूद लोग तुरंत पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि एंबुलेंस काफी देर से मौके पर पहुंची, जिससे समय पर उपचार नहीं मिल सका। लोगों का कहना है कि यदि एंबुलेंस समय पर पहुंचती तो शायद युवती की जान बचाई जा सकती थी।
मृतक युवती की पहचान शइबानो (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली थी। उसने हाल ही में देहरादून के बीएफआईटी कॉलेज में दाखिला लिया था और कॉलेज के पास एक पीजी में रह रही थी। हादसे के समय वह अपनी एक दोस्त से मिलने टर्नल रोड जा रही थी।
पुलिस ने मौके से ही बस चालक को हिरासत में ले लिया है और बस को भी कब्जे में लिया गया है। पटेल नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई थी और उनके पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की जांच जारी है।