उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून

दर्दनाक हादसा… स्कूटी सवार छात्रा को बस ने रौंदा, मौके पर ही मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला  कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र स्थित आईएसबीटी के पास सामने आया, जहां एक प्राइवेट बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर आईएसबीटी चौकी इंचार्ज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो के अनुसार, हादसा दोपहर करीब तीन बजे का है। फुटेज में देखा गया कि स्कूटी सवार युवती बस को बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी वह अचानक बस के सामने आ गई। बस की टक्कर से स्कूटी ट्रक से जा टकराई, जिससे युवती को गंभीर चोटें आईं और वह सड़क पर गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार का आतंक...महिला और युवक पर बोला हमला, दहशत

हादसे में घायल युवती को मौके पर मौजूद लोग तुरंत पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि एंबुलेंस काफी देर से मौके पर पहुंची, जिससे समय पर उपचार नहीं मिल सका। लोगों का कहना है कि यदि एंबुलेंस समय पर पहुंचती तो शायद युवती की जान बचाई जा सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में धर्मांतरण पर लगाम... अब कानून होगा और सख्त, फर्जी साधुओं की खैर नहीं!

मृतक युवती की पहचान शइबानो (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली थी। उसने हाल ही में देहरादून के बीएफआईटी कॉलेज में दाखिला लिया था और कॉलेज के पास एक पीजी में रह रही थी। हादसे के समय वह अपनी एक दोस्त से मिलने टर्नल रोड जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  IMD का अलर्ट!...अभी और बरसेगी आसमान से आफत, बरतें सतर्कता

पुलिस ने मौके से ही बस चालक को हिरासत में ले लिया है और बस को भी कब्जे में लिया गया है। पटेल नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई थी और उनके पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की जांच जारी है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में