उत्तराखण्ड गढ़वाल चारधाम यात्रा देहरादून

बैरियर के पार बाबा केदार….पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच तकरार, पुलिस ने खदेड़ा

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के रेड अलर्ट के मद्देनज़र प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 से 17 अगस्त के बीच राज्य में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। इसी को देखते हुए सुरक्षा कारणों से सोनप्रयाग से आगे की यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

प्रशासन द्वारा सोनप्रयाग में बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है, साथ ही सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच चलने वाली शटल सेवा भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मलबे की जंजीरों में कैद धराली...जिंदगी और मौत के बीच जारी है अनहोनी की खोज

बुधवार सुबह से ही सोनप्रयाग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होने लगे। दोपहर 11 बजे तक करीब 500 यात्री बाजार क्षेत्र में एकत्र हो गए और केदारनाथ यात्रा शुरू करने की मांग करने लगे। पुलिस द्वारा लगातार यात्रियों को मौसम की गंभीरता और यात्रा स्थगन की जानकारी दी जाती रही, परंतु कई यात्री प्रशासन की अपील मानने को तैयार नहीं हुए।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अलर्ट... नैनीताल जिले में 14 अगस्त को भी स्कूलों में छुट्टी

स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब कुछ यात्रियों ने बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। इस दौरान पुलिस और यात्रियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यात्रा को स्थगित किया गया है और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जबरदस्ती आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इन्हें मिली संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी, आदेश जारी

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सोनप्रयाग से आगे किसी भी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित है, और नियमों का उल्लंघन करने पर तीन वाहन चालकों के चालान भी किए गए हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में