हल्द्वानी में बाहरी लोगों की घुसपैठ बढ़ती जा रही है।बांग्लादेशी घुसपैठ के बीच बनभूलपुरा इलाके में पुलिस ने बड़ी संख्या में संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाली और बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई, जिसमें कई लोग भागने की कोशिश करते हुए नजर आए।
इस छापेमारी में अवैध रूप से निवास कर रहे लोग खुद को मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश का निवासी बता रहे हैं, जबकि पुलिस उनके पहचान पत्रों की सत्यता की जांच कर रही है। हाल ही में मुंबई से एक बांग्लादेशी मॉडल की गिरफ्तारी के बाद इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में चिंता बढ़ी है।
बुधवार को जब पुलिस ने बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में सत्यापन अभियान शुरू किया, तो स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे लाइन के किनारे स्थित पॉलीथिन कैंप में रह रहे कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी संदिग्धों को घेर लिया।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कई लोग पहचान पत्र नहीं दिखा सके हैं, जबकि कुछ ने मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के शहरों का हवाला दिया है। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है।